गोपालगंज, नवम्बर 20 -- सिधवलिया। थाना क्षेत्र के सलेमपुर और हसनपुर गांव में चार लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा गया। बरौली के कनिष्ठ विद्युत अभियंता ब्रजनंदन सिंह ने जांच के दौरान पाया कि सलेमपुर गांव के विनोद प्रसाद यादव और शिवजी यादव तथा हसनपुर गांव के राजेश यादव और सुभाष यादव अपने घरों में टोंका लगाकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। अभियंता की लिखित शिकायत पर सिधवलिया थाना पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष सोमनाथ कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...