हरदोई, नवम्बर 22 -- हरपालपुर। बूदांपुर निवासी राजवीर कुशवाहा गुरुवार शाम करीब आठ बजे पैदल अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान गांव के कल्लू, मनोज, अशोक और रामू ने उन्हें मारापीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई मुरारी कुशवाहा की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच जारी है, आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...