मुरादाबाद, जून 1 -- प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू में चल रहे समर किड्स कार्निवल में बिलारी सेंटर से छह बच्चे भाग लेने के लिए माउंट आबू राजस्थान पहुंचे, जहां उन्होंने 100 मीटर की रेस लंबी कूद 500 मीटर की रेस विवेक तथा म्यूजिक चेयर में भाग लिया। छह बच्चों में चार बच्चों को प्रथम-2 द्वितीय और तृतीय स्थान मिला। किड्स समर कार्निवल मे भारतवर्ष से लगभग 1700 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें बिलारी सेंटर से गए छह बच्चों में सजल राघव डिबेट प्रथम 100 मी लिटिल एंजेल रेस वंश चौधरी प्रथम, 500 मी एंजेल गर्ल्स रेस में काव्या द्वितीय तथा लंबी कूद में शोभित और सूर्य प्रताप को तृतीय स्थान मिला। केंद्र से जुड़े विजयपाल सिंह राघव ने बताया कि वह विगत कई वर्षों से माउंट आबू राजस्थान में होने वाले राज योगी किड्स समर ...