गढ़वा, फरवरी 13 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत कैलान पंचायत में योजनाओं को गति देने के लिए गुरुवार को पंचायत सहायकों का चयन किया गया। पंचायत में कार्यो के संचालन के लिए पूर्व से पंचायत में कार्यरत पंचायत स्वयंसेवक को ही पंचायत सहायक के रूप में चयनित किए जाने का प्रावधान है। उसी के मद्देनजर चार पंचायत सहायकों को चयन किया गया। उसे लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बीडीओ नंदजी राम ने पत्र जारी कर ग्रामसभा के माध्यम से पंचायत सहायकों का चयन कराया। वहीं मुखिया प्रतिनिधि राम प्रताप यादव ने पंचायत स्वयंसेवक से पंचायत सहायक के रूप में चयन किए जाने पर सरकार और बीडीओ के प्रति आभार जताया। किसी को ब्लॉक का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। कैलान पंचायत में ग्रामसभा कर रहे पंचायत सचिव सतीश सिंह ने कहा कि पंचायत सचिवालय को पंचायत सहायक के रूप में चार कर...