औरंगाबाद, जून 16 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड क्षेत्र में चार रिक्त पदों के लिए पंचायत उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार 14 जून से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जो 20 जून तक चलेगी। खबर लिखे जाने तक किसी भी पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। उपचुनाव शमशेर नगर, मनार, कनाप और चौरी पंचायत में कराया जा रहा है। शमशेर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 में पंच पद, मनार पंचायत के वार्ड संख्या 6 में वार्ड सदस्य, कनाप पंचायत के वार्ड संख्या 12 में वार्ड सदस्य तथा चौरी पंचायत के वार्ड संख्या 14 में पंच पद रिक्त चल रहे हैं। मनार पंचायत के वार्ड सदस्य पद के लिए दो उम्मीदवारों द्वारा नामांकन रसीद कटवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...