सिद्धार्थ, जुलाई 12 -- सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला टास्क फोर्स टीम ने शुक्रवार को इटवा में बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाकर छह किशोर श्रमिकों को चिन्हांकित कर चार नियोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी ने बताया कि 15 जुलाई तक जनपद में बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को इटवा में छह किशोर श्रमिकों को चिन्हांकित कर चार नियोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। अभियान में एएचटीयू प्रभरी निरीक्षक रामकृपाल शुक्ला, उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी देवेन्द्र यादव, आरक्षी अशुतोष सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...