देवरिया, अगस्त 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के चार नगर पंचायतों को पंडित दीनदयाल आदर्श नगर पंचायत योजना के तहत चयनित किया गया है। इनको आदर्श नगर पंचायत घोषित करने की मंजूरी शासन से मिल गई हैं। मंजूरी मिलने के साथ ही यहां सुविधाओं को विकसित करने का भी निर्देश दिया गया है। इनके आदर्श नगर पंचायत बनने से यहां विकास की रफ्तार दुगुनी होने की आस अब यहां के लोगों में जग गई है। देवरिया सदर तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले तरकुलवा, पथरदेवा व बैतालपुर एवं रुद्रपुर तहसील के मदनपुर नगर पंचायत को पं. दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत के रूप में चयनित किया गया है। इनके आदर्श नगर पंचायत बनने से यहां लोगों को विकास की रफ्तार को गति मिलने की उम्मीद जग गई है। लोगों को उम्मीद है कि इन नगर पंचायत की सीमा में आने वाले इलाकों की सड़कों और बिजली के साथ-साथ पान...