बलरामपुर, दिसम्बर 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले के निकायों में करोड़ों की हर घर शुद्ध जल परियोजना अधर में लटकी हुई है। 160 करोड़ का बजट खर्च होने पर भी टोटियां सूखी पड़ी हैं। निर्धारित अवधि से एक वर्ष अधिक बीतने के बाद भी इन टोटियों से एक बूंद शुद्ध जल नहीं टपका है। सूखी पड़ी टोटियां व लटकी परियोजना दावों की पोल खो रही हैं,तो घटिया भूमिगत पाइपलाइन ट्रायल में ही दगने लगी हैं। जिसके चलते विभाग के सामने भी निर्बाध जलापूर्ति कुछ माह में करा पाना भी चुनौती बन गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में नगर पालिका परिषद बलरामपुर, उतरौला एवं नगर पंचायत तुलसीपुर व पचपेड़वा के नए बसावटों में हर घर नल से जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के साथ ओवरहेड टैंकों का निर्माण कराने की योजना बनाई गई थी। बलरामपुर नगर में 57 करोड़ 58 लाख पांच हजार रुपये खर्च करने की यो...