कानपुर, अक्टूबर 28 -- कानपुर। चार नवंबर से जिले में डोर टू डोर मतदाता बनाने का अभियान चलेगा। 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता बनने के पात्र हैं। यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने दिए। अब बुधवार को डीएम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर रिव्यू करेंगे। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि मानकर मतदाता सूची का विशेष सघन पुनरीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने नगर के सभी पात्र नागरिकों, विशेष रूप से 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के युवाओं से इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया है। घर-घर सत्यापन 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक...