रुडकी, अक्टूबर 13 -- रविवार रात को चोरों ने माजरी गांव के जंगल में लगे दो नलकूपों से उपकरण चोरी कर लिए। किसानों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। माजरी गांव में पिछले तीन दिनों में चोरों ने चार नलकुपों से केबल, स्टार्टर, कटआउट सहित अन्य उपकरण चोरी कर लिए। सुबह जब किसान खेतों में पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। इसके बाद किसानों ने आसपास सामान की तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार को किसानों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया किसानों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...