मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- मीरापुर। मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव नया गांव भुम्मा में चोरों ने चार किसानों के नलकूपों में चोरी कर हजारों का सामान चोरी कर लिया। नया गांव भुम्मा निवासी किसान राजकुमार पुत्र काले, प्रकाश पुत्र बलदेवा, लोकेंद्र पुत्र धर्मपाल व जोगेन्द्र की कृषि भूमि गांव के ही जंगल में है। बुधवार की बीती रात चोरो ने इन चारो किसानों के नलकूप से केबिल,स्टार्टर व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित किसानों को सवेरा खेतों पर पहुँचने पर चोरी की जानकारी लगी।पीड़ित किसानों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।क्षेत्र में लगातार बढ़ रही नलकूपों पर चोरी की घटनाओं से किसानों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...