देहरादून, मई 2 -- मानव उत्थान सेवा समिति के माध्यम से इस वर्ष भी हुआ बीमा भगदड़, आपदा, आतंकी हमले में प्रभावित होने पर मिलेगा बीमा प्रत्येक प्रभावित को एक लाख रुपए तक का मिलेगा लाभ देहरादून, मुख्य संवाददाता। चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का इस वर्ष भी मानव उत्थान समिति की ओर से बीमा कराया गया है। यात्रा के दौरान भगदड़, प्राकृतिक आपदा, आतंकी हमले की स्थिति में प्रभावित होने वालों को बीमा कवर मिलेगा। प्रति व्यक्ति एक लाख रुपए दिए जाएंगे। प्रत्येक धाम के लिए 2.50 करोड़ तक का बीमा कवर रखा गया है। चारों धामों में 10 करोड़ तक का कुल बीमा कवर रखा गया है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारों धामों में आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा को मानव उत्थान सेवा समिति ने पिछले साल की तरह इस बार भी बीमा सुविधा दी है। यूनाइटेड इंडिया इंश्...