गुड़गांव, जून 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। चार धाम यात्रा के नाम पर एक व्यक्ति से 94 हजार रुपये की ठगी की गई। फर्जी वेबसाइट और उसके माध्यम से संपर्क स्थापित करने वाले धोखेबाज ने हेलिकॉप्टर बुकिंग, होटल और ट्रैवल इंश्योरेंस के बहाने इस वारदात को अंजाम दिया। साइबर क्राइम पश्चिम पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर 23 ए निवासी बृजभूषण शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अपनी पत्नी सहित चार धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सुविधा की तलाश में 26 मार्च, 2025 को फेसबुक पर सर्च किया। सर्च के दौरान उन्हें एक साइट मिली, जिस पर 9907767592 नंबर दर्ज था। जब उन्होंने इस नंबर पर कॉल किया, तो उनकी बात पंकज सिंह नामक व्यक्ति से हुई। पंकज सिंह ने उन्हें मई 2025 में यात्रा के लि...