प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 10 -- बीरापुर। फतनपुर पुलिस ने चार देसी बम के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। फतनपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विकास निषाद, एसआई प्रभांशु राय, राजेश सिंह, कांस्टेबल ध्रुवेश व सुजीत यादव के साथ गुरुवार को क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी उन्हें गीता नगर हरपाल मऊ नहर पुलिया के समीप भोजेमऊ निवासी राजेश पाल उर्फ सर्किट पुत्र विजय शंकर पाल दिखा। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। तभी उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से चार देसी बम बरामद हुआ। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उसके विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...