उन्नाव, सितम्बर 19 -- गंजमुरादाबाद। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के संडीला मार्ग किनारे स्थित गोशाकुतुब गांव में गुरुवार रात चोरों ने धावा बोलते हुए चार दुकानों के ताले तोड़ दिए। चोर लाखों की नगदी और सामान पर हाथ साफ़ कर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह जब दुकानदार दुकानें खोलने पहुंचे तो अफरा-तफरी मच गई। पीड़ितों ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन पुलिस की ढुलमुल कार्यशैली से लोगों में गुस्सा है। चोरों ने दुकानदार फरजान की दुकान से इन्वर्टर, बैट्री और 500 रुपये नगद तथा अरविंद की दुकान से सिलाई मशीन, इन्वर्टर, बैट्री, एक हजार रुपये नगद और दस जोड़ी कपड़े चोरी कर लिए। दो अन्य दुकानों को भी चोरों ने निशाना बनाकर नुकसान पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महज़ रुटीन जांच-पड़ताल कर इतिश्री कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस केवल क...