सीतामढ़ी, जुलाई 19 -- सुप्पी। थाना क्षेत्र के सोनौल सुब्बा चौक एवं दादनचक चौक पर गुरुवार की रात चार दुकानों का सट्टर तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा करीब दो लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली गयी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सोनौल सुब्बा चौक स्थित किराना दुकानदार रामप्रीत साह, संतोष साह एवं दादनचक चौक स्थित दुकानदार विष्णुदेव पंडित एवं शंकर राय के दूकानों का मेन गेट का शट्टर तोड़कर किराना सामानों की चोरी कर ली गयी। दुकानदारों द्वारा दिये गये दूरभाष से सूचना पर थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार पुलिस जवानों के साथ सोनौल सुब्बा एवं दादनचक चौक पर पहुंचकर धटना स्थल का निरीक्षण कर स्थिति कर जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने दुकानदारों को बताया कि दोनों चौक पर रात्रि में ग्रामीण चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति कराने का आश्वासन दिया। समाचार प्रेषण तक पीड़ीत ...