भदोही, दिसम्बर 9 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। डीएपी के बाद अब जिले में यूरिया की किल्लत बनी है। जिसका कुछ दुकानदार फायदा उठा रहे हैं। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद कृषि विभाग ने अभियान चलाया। मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी इरम ने चार दुकानों पर दबिश दी। दाम से ज्यादा पैसा लेकर खाद बेचने पर संबंधित को नोटिस थमाया गया। जिला कृषि अधिकारी ने मातहतों के साथ साईं एग्रो सीड्स थानीपुर, पैक्स जोगिनका, गोपीगंज, बी पैक्स माधोपुर, गोपीगंज एवं वी पैक्स तिंलगा, गोपीगंज का औचक निरीक्षण किया। जांच में यूरिया विक्रय मूल्य से ज्यादा पर किया जा रहा था। इतना ही नहीं, बिना फार्मर रजिस्ट्री के ही लोगों को खाद दी जा रही थी। नवीनीकरण का बैनर भी नहीं लगा था। ऐसे में संबंधित दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। चेताया कि किसानों को खाद निर्धारित दर पर ही बेचें...