गौरीगंज, दिसम्बर 1 -- अमेठी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण पूर्णतः ऑनलाइन प्रक्रिया से किया गया है। उन्होंने बताया कि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जनपद अमेठी के 72 परीक्षा केन्द्रों की सूची छात्र आवंटन सहित 30 नवम्बर को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। यह सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सूचना पट्ट एवं आधिकारिक व्हाट्सएप समूहों पर भी साझा की गई है। उन्होंने जिले के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्त पोषित हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से अपील की है कि यदि परीक्षा केन्द्र निर्धारण या छात्र आवंटन में किसी भी प्रकार की आपत्ति या शिकायत हो तो उसे निर्धारित प्रारूप पर 4 दिसम्बर तक ऑनलाइन म...