घाटशिला, नवम्बर 17 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ गायत्री प्रज्ञापीठ नरसिंहगढ़ में चल रहे चार दिवसीय 24 कुंडिया राष्ट्रीय शौर्य, समृद्धि, गायत्री महायज्ञ का समापन वैदिक मंत्रोचारण के बीच श्रद्धा भक्ति और ऊर्जा से रविवार भरपूर संपन्न हुआ । आयोजन में मानव जीवन के 16 संस्कारों को नि:शुल्क करवाया गया । मनुष्य जीवन जन्म से लेकर मृत्यु तक 16 संस्कारों से होते हुए मोंक्ष को प्राप्त करता है। उन संस्कारों को यज्ञ स्थल पर नि:शुल्क कराया गया । देव आवाहन, संकल्प ,अग्नि स्थापन, पूर्णाहुति, क्षमा याचना के साथ देव विदाई गीत भी गया गया । यज्ञ विसर्जन के पश्चात मां गायत्री की आरती की गई एवं हजारों ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद को गांव में बटवाया गया । यज्ञ स्थल पर दीक्षा का कार्यक्रम भी संपन्न किया गया, जिसमें नामकरण संस्कार, यगोपावित धारण कर...