बस्ती, नवम्बर 11 -- बस्ती। जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी राज्य स्तरीय महिला हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए चार दिवसीय खेल आयोजन किया जाएगा। इस खेल के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। जिला क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया खेल निदेशालय व क्षेत्रीय खेल कार्यालय के अगुवाई में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी राज्य स्तरीय महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 16 नवम्बर तक अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा है। प्रतियोगिता से सम्बन्धित सभी तैयारिया पूर्ण कर लिया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों से कुल 234 महिला खिलाड़ी भाग ले रही है। खेल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों व टीम मैनेजरों को खेल विभाग ने निःशुल्क आवासीय व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, अनुसांगिक व्यय, रेल, बस किराया वहन किया जायेगा। प्र...