किशनगंज, अप्रैल 25 -- किशनगंज, संवाददाता । शहर के वार्ड 30 स्थित डुमरिया काली मंदिर के पास महाप्रभु सतनाम संघ के द्वारा चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को कलश यात्रा से हो गई है। कलश यात्रा डुमरिया काली मंदिर परिसर से हुई। जहां से महिलाएं कलश लेकर डेमार्केट ओवर ब्रिज तक पैदल रवाना हुई। इसके बाद कलश यात्रा ओदरा काली मंदिर परिसर पहुंची। मंदिर में पूजन के बाद महिलाएं डोंक नदी से कलश में जल भरकर वापस कीर्तन स्थल के लिए रवाना हुई। कलश यात्रा राधे-कृष्ण के जयकारे से गूंज उठा था। हर कोई जयकारे लगा रहा था। 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसे लेकर महाप्रभु सतनाम संघ हरिनाम संकीर्तन के सफल आयोजन हेतु महाप्रभु सतनाम संघ के द्वारा एक सप्ताह पूर्व से ही तैयारी की जा रही थी। परिसर में बास बल्ली से भव्य पंड...