बागेश्वर, नवम्बर 26 -- विकासखंड के विभिन्न स्थानों में चल रहे स्काउट-गाइड का प्रथम और द्वितीय सोपान का चार दिवसीय शिविर दीक्षा संस्कार के साथ संपन्न हो गया है। इस मौके पर स्काउट-गाइड को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पीएम श्री राइका गरुड़ और राइका मैगड़ीस्टेट में संचालित शिविर के दौरान स्काउट-गाइड को फ्लैग सैरेमनी, वीपी सिक्स के व्यायाम, हाइकिंग, टैंट बनाना, प्राथमिक चिकित्सा, पेट्रोलिंग आदि के गुर सिखाए गए। जिला आयुक्त प्रेमा भट्ट ने स्काउट-गाइड से शिविर के दौरान सीखे अनुभवों को जीवन में उतारने को कहा। मैगड़ीस्टेट में एलओसी स्काउट अजय कुमार ने शिविर नियम व प्रतिज्ञा की जानकारी दी। एलओसी गाइड भावना पंत ने दीक्षा संस्कार संपन्न कराया। इस दौरान प्रशिक्षक जयप्रकाश निराला, श्यामाचरण पाटनी, देवेंद्र मेहता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...