पाकुड़, नवम्बर 10 -- झारखंड राज्य स्थापना दिवस एवं राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह 11 से 14 नवंबर तक मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने सोमवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक किया। बैठक कर कहा कि 11 नवंबर को मनरेगा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं 12 नवंबर को ग्रामीण आवास 13 नवंबर को जलछाजन तथा 14 नवंबर को जेएसएलपीएस से जुड़े विभिन्न जनोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान प्रभात फेरी, विशेष ग्राम सभा, विशेष रोजगार दिवस, मनरेगा भागीदारी पर सामूहिक शपथ, पंचायत स्तर पर मांग पंजीकरण, पंचायत कर्मचारी जुलूस, मनरेगा गीत, प्रखंड स्तरीय उत्कृष्ट मनरेगा कर्मचारी, बागवानी सखी एवं चुनिंदा लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सम्मान, झारखंड प्रगति पर भाषण, मनरेगा भागीदारी की सफल कहानियां, मनरेगा से निर्...