मधेपुरा, दिसम्बर 7 -- चौसा, निज संवाददाता।फुलौत के माता धूमावती स्थान के पास शुक्रवार की देर रात प्रतिमा स्थापना के साथ चार दिवसीय बाबा जय सिंह मेला शुरू हो गया। विशेष रूप से मछुआरों के देवता कहे जाने वाले बाबा जय सिंह की प्रतिमा स्थापना के साथ ही पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मेला में सजायी गयी विभिन्न खेल तमाशे से जुड़ी स्टॉलें आकर्षण का केंद्र बना है। मेला कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, सचिव प्रकाश चौधरी, वरीय सदस्य रणविजय चौधरी, वकील चौधरी, कंचन चौधरी ने कहा कि माता धूमावती स्थान के पास खेल मैदान पर शुरू हुए बाबा जय सिंह मेला के दौरान अंतर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भव्य पंडाल, रोशनी, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। मेला में ड्रैगन ट्रेन...