गिरडीह, मार्च 12 -- गिरिडीह। श्याम सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा शहर के श्याम मंदिर में चल रहे फाल्गुन महोत्सव का समापन मंगलवार को भंडारा के साथ हो गया। मंगलवार सुबह सवामणि की ज्योत हुई। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसके बाद भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इसके पूर्व सोमवार शाम भजन संध्या का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। जिसमें मुंबई के भजन गायक सुदर्शन कुमार व स्थानीय सुनील केडिया ने भजनों की अमृतवर्षा की। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों पर श्रोता खूब झूमे। बाबा श्याम के भक्ति गीतों पर महिला श्रद्धालु भी खूब झूम रही थी। भजनों के साथ सभी श्रद्धालु बाबा श्याम की भक्ति में डूबे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...