गाजीपुर, नवम्बर 10 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल गांव स्थित संत श्री मानदास बाबा की तपोस्थली पर आयोजित होने वाले धनुषयज्ञ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर परिसर की सजावट और सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आयोजन समिति के अनुसार यह चार दिवसीय मेला आगामी 23 नवंबर से आरंभ होकर 26 नवंबर तक चलेगा। पहले दिन फुलवारी का मंचन होगा, 24 नवंबर को धनुषयज्ञ और सीता-राम विवाह समारोह का आयोजन होगा। 25 नवंबर को अंतरप्रांतीय चेतक प्रतियोगिता और भरतमिलाप, जबकि 26 नवंबर को अंतरप्रांतीय कुश्ती प्रतियोगिता के साथ मेले का समापन होगा। इस ऐतिहासिक मेले में बक्सर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, भदोही, वाराणसी और मिर्जापुर सहित कई जिलों से सैकड़ों व्यापारी अपनी दुकानें लगाते हैं। यहां घरेलू उपयोग की वस्तुएं जैसे मिर्जापुर का प्रसिद्ध ओखली, सिलबट्टा, मूस...