सीतामढ़ी, अगस्त 4 -- शिवहर। जिले में महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चार दिवसीय जेंडर लर्निंग कैंप का आयोजन समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र, कुशहर में किया गया । प्रशिक्षण में जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, कमरौली के प्रतिनिधि मंडल एवं सामाजिक कार्य समिति ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में लैंगिक समानता, भेदभाव के सामाजिक कारण, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न, मानव व्यापार, बाल यौन शोषण, दहेज प्रथा, महिला हेल्प लाइन नंबर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...