बेगुसराय, अगस्त 17 -- भगवानपुर। प्रखंड बाजार में तीन मंडपों में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के पट देर रात पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया। पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड मुख्यालय बाजार में तीन मंडपों में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके अतिरिक्त चक्का सहिलोरी में भी जन्माष्टमी मेला का आयोजन किया गया है। लगभग एक किलोमीटर के दायरे में कृत्रिम रोशनी से दिन-रात का अंतर समाप्त हो गया है। पूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल बनाया गया है। चार दिवसीय मेला में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के झूला सहित मीना बाजार लगाया गया है। इस क्षेत्र में मेला लगभग एक दशक से लगाया जा रहा है। मेला में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...