हाजीपुर, अगस्त 12 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र राजकीय मध्य विद्यालय कुतुबपुर एकरा के सभागार में सोमवार की चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन प्रधानाध्यापक डॉ पंकज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार बच्चों के उन हितों का आह्वान करता है, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम की सफलता में सबसे बड़ी बाधा छात्र छात्राओं के चंद परिस्थितियां हैं जिसके कारण अल्पावधि में वे विद्यालय व पठन पाठन छोड़ने के लिए मजबूर हो जाते हैं, विद्यालय की प्रशासनिक उदासीनता, दुर्बल आर्थिक स्थिति, निष्क्रियता के कारण छात्र छात्राएं अपवंचित, छिजित और शोषित का रूप धारण कर लेता है। आवश्यकता है एक व्यापक दृष्टिकोण वाले प्रशिक्षण की जो इन कारणों और निवा...