गोरखपुर, अक्टूबर 13 -- गोरखपुर। भारत स्काउट गाइड परिसर, निकट जिला परिषद रोड गोलघर में 9 से 12 अक्टूबर तक चले चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का समापन रविवार को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हुआ। प्रातः 8 बजे आरंभ हुआ यज्ञ दोपहर तक चलता रहा, वहीं पुस्तक मेले में दिनभर भारी भीड़ उमड़ी। सायंकाल दीप महायज्ञ और प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन हुआ। आचार्य प्रेम प्रकाश मिश्रा की टोली ने यज्ञ सम्पन्न कराया। आयोजक केशव प्रसाद निगम के प्रयास की सराहना करते हुए प्रभाशंकर दुबे, जगन्नाथ द्विवेदी, सुनील दुबे, रंजना राय सहित अनेक श्रद्धालुओं ने आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...