संतकबीरनगर, दिसम्बर 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय पर स्थित सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल में शनिवार को चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ रामानुज कन्नौजिया, सूर्या ग्रुप के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी,अखंड प्रताप चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। सीनियर्स और जूनियर्स की हीट रेस हो या वालीबाल, नन्हें मुन्ने नौनिहालों की जलेबी दौड़ हो या फिर खो- खो खेल की हर विधा में नौनिहालों ने अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रतिभाग किया। स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान, पंजाबी नृत्य के साथ ही क्रिकेट...