पिथौरागढ़, मई 29 -- पिथौरागढ़। नगर के स्वरांजलि नृत्य वाटिका में चार दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ संचालिका उमा पांडेय ने दीप जलाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यशाला के जरिए बच्चों को नया सीखने को मिलेगा। वृन्दावन से यहां आए प्रसिद्ध कथक नर्तक और कोरियोग्राफर आशीष सिंह (नृत्य मंजरी दास) ने बच्चों को कथक नृत्य की पारंपरिक बोलो पर नृत्य की तालीम दी। आशीष कहते हैं कि आज के समय में अपने बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति से रूबरू कराना बेहद जरूरी है। कहा कि इससे बच्चों और समाज में अच्छे बदलाव देखे जा सकते हैं। आशीष मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह श्रीवृंदावन धाम में निवास करते हैं आशीष बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं । कथक नृत्य की प्रारंभिक शिक्षा अपने पद्म विभूषण पंडित...