पिथौरागढ़, जून 1 -- पिथौरागढ़। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग का ऑनलाइन योगासन सत्र भी शुरू हो गया है। रविवार को लंदन फोर्ट में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. चंद्रकला भैसोड़ा ने चार जून तक चलने वाले ऑनलाइन योग सत्र का विधिवत दीप जलाकर शुभारंभ किया। इस दौरान आमजन को योग से होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभ के बारे में बताया। बाद में योग प्रशिक्षकों ने ऑनलाइन जुड़े लोगों को योग के विभिन्न आसन कराए। लोगों ने घर पर बैठ कर ही योग के महत्व के बारे में विशेषज्ञों से जाना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...