बरेली, मई 10 -- प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में चार दिवसीय एआई वर्कशॉप का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजक राज्य पुरस्कृत शिक्षक विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाध्यापक डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार एआई पर इस प्रकार की कार्यशाला प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की गयी है। डॉ. अमित शर्मा ने बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सहायक अध्यापक लोचन सिंह ने भी बच्चों को एआई के फायदे और नुकसान बताए। सहायक अध्यापक राहुल जैन ने चैटजीबीटी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। विमलेश्वरी देवी ने एआई के सुरक्षित उपयोग पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी और प्रीति का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...