मैनपुरी, सितम्बर 2 -- चार दिन पहले दोस्त के साथ गायब हुए युवक का शव ऊंचा नहरपुल के निकट से बरामद कर लिया गया। एनडीआरएफ की टीम की मदद से युवक के शव की बरामदगी हुई। सूचना पाकर पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस उसके दोस्त से पूछताछ कर रही है। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम नगथरा निवासी 24 वर्षीय आकाश पुत्र विवेश सिंह नगथरा स्थित ननिहाल में बचपन से ही रह रहा था। मूलरूप से वह एटा के मलावन थाना क्षेत्र का निवासी था। चार दिन पहले वह गांव के ही दोस्त सुमित पुत्र रामबहादुर के साथ कहीं चला गया। लेकिन घर लौटकर नहीं आया। उसकी तलाश की गई तो मंगलवार की सुबह नहर के पानी से उसका शव बरामद कर लिया गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी ललित भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्ट...