बुलंदशहर, अप्रैल 10 -- खुर्जा। कोतवाली खुर्जा नगर की जंक्शन रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र में चार दिन से लापता महिला का शव खेत में पड़ा मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विगत पांच अप्रैल को जंक्शन के मोहल्ला लोको निवासी 55 वर्षीय गेंदा देवी पत्नी छत्रपाल खेत पर कार्य करने के लिए घर से निकली थी। जिसके बाद वह लापता हो गई। परिजनों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को लोगों को गेंदा देवी का शव खेत में पड़ा मिला। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोट:- शव दो दिन पुराना है। मामले में गुमशुदगी दर्ज है। अभी अन्य कोई तहरीर नहीं मिली है। गहनता से जांच की जा रही है। -राजपाल सि...