कौशाम्बी, अप्रैल 8 -- चरवा थाने के उदाथू गढ़वा गांव स्थित ससुर खदेरी नदी के समीप झाड़ियों में मंगलवार सुबह अधेड़ का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पिपरी थाने के नगर पंचायत चायल वार्ड नम्बर एक घूरी डीहा निवासी द्वारिका प्रसाद (50) पुत्र बाबू लाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। परिजन प्रयागराज में उसका इलाज करा रहे थे। शुक्रवार शाम को वह घर में किसी से बताए बिना निकल गया था। परिजन उसकी खोजबीन कर ही रहे थे कि मंगलवार सुबह चरवा थाने के उदाथू गढ़वा गांव स्थित ससुर खदेरी नदी के समीप झाड़ियों में द्वारिका प्रसाद का शव पड़ा मिला। नदी की तरफ गए लोगों ने शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। लोगों ने मा...