गंगापार, नवम्बर 12 -- करछना थाना क्षेत्र के बस्तर गांव निवासी रामराज का 18 वर्षीय पुत्र करन बिंद चार दिन से लापता है। युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घर से निकलने के बाद लौटकर नहीं आया। परिजनों ने देर शाम तक खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला। हताश होकर परिजनों ने करछना थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। चार दिन बीत जाने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से शीघ्र बरामदगी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...