गोंडा, जनवरी 23 -- धानेपुर, संवाददाता। चार दिन पहले घर से निकला मधान गांव निवासी युवक घर नहीं पहुंचा । भाभी ने पुलिस से शिकायत की है जिस पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उजैनी कला के मजरा मधान गांव निवासी सीमा पत्नी दिनेश के मुताबिक उसका देवर पिंटू पिछले बीस जनवरी को पूर्वाह्न में करीब दस बजे खाना खाने के बाद बगैर बताए कहीं चले गए हैं। काफी खोजबीन करने के बावजूद पता नहीं चला है इस पर पुलिस को सूचना दी गई है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है और अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...