लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- पलिया के त्रिकोलिया फीडर में स्थित दो गांवों में पिछले चार दिनों से लाइट आ आने से आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण सोमवार को हाइडिल में जा पहुंचे और नारेबाजी करते हुए घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप था कि जब वह अधिकारियों का फोन लगाते हैं तो उनका फोन नहीं उठता है और जब आफिस आते हैं तो वह वहां भी नहीं मिलते। विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जल्द लाइट व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया। चार दिनों से लाइट न मिलने से आक्रोशित ग्रामीण सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में हाइडिल में आ पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि त्रिकोलिया फीडर में आने वाले गांव फुलवरिया व गदनिया में चार दिन से लाइट नहीं आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जब अधिकारियों के पास फोन किया जाता है तो वह फोन नहीं उठाते हैं और...