बागेश्वर, जुलाई 29 -- कपकोट तहसील में लगातार बारिश से लोग बेहाल हैं। भारी मात्रा में भूस्खलन के कारण पोथिंग गांव की सड़क चार दिन से बंद है। इसका असर यहां के किसानों पर पड़ रहा है। शिमला मिर्च, फूल तथा अन्य उत्पादन को बाजार तक लाना चुनौतीभरा हो गया है। चार किमी पैदल चलकर किसी तरह सब्जी सड़क तक पहुंचा रहे हैं। फूल खराब हो रहे हैं। संचार सुविधा भी ठप है। लोगों ने प्रशासन से जल्द मार्ग खोलने की मांग की है। भराड़ी-पोथिंग मोटर मार्ग सुंगरीगाड़ के पास भारी मात्रा में भूस्खलन से बंद हो गया है। चार दिन से गांव में आवाजाही ठप है। लोग चार किमी पैदल चलकर अपने गांव तक पहुंच रहे हैं। गांव में इन दिनों शिमला मिर्च और जरबेरा फूल का कारोबार होता है। गांव में उत्पादित सब्जी को बाजार नहीं मिल पा रहा है। शिमला मिर्च और फूल खराब हो रहे हैं। किसानों बड़ा नुकसा...