कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। कर करेत्तर की बैठक में डीएम के तल्ख तेवर के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। डीएम के निर्देशानुसार पीटीओ डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने चार दिन में 14 ओवरलोड वाहनों को सम्बंधित थानों में सीज करते हुए ओवरलोड के हिसाब से चालान किया। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने पिछले दिनों राजस्व वसूली व वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया था। कम राजस्व वसूली पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कई अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि भी जारी की थी। डीएम की सख्ती को देख पीटीओ ने बीते चार दिनों में बालू व गिट्टी का ओवरलोड परिवहन करने वाले चार वाहनों को पकड़कर न केवल चालान किया बल्कि सम्बंधित थाने में सीज भी कर दिया है। की गई कार्रवाई में उन्होंने कोखराज में एक, संदीपनघाट थाने में सात, पिपरी में दो ...