सहरसा, अक्टूबर 14 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। चार दिन बीत गए पर जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए किसी प्रत्याशी ने अब तक नामांकन नहीं किया है। हालांकि, सोनवर्षा को छोड़कर बांकी तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 13 नाजिर रसीद कटे हैं। सबसे अधिक महिषी विधानसभा क्षेत्र के लिए 7 एनआर कटा है। सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 और सिमरी बख्तियारपुर में 2 एनआर कटा है। सोमवार को भी नामांकन के लिए अपने-अपने वेश्म में प्रत्याशियों के इंतजार में आरओ बैठे रहे। मिली जानकारी मुताबिक सहरसा विधानसभा से जनसुराज के प्रत्याशी किशोर कुमार, स्वतंत्र उम्मीदवार नरियार के रमेश साह, रौता बंसी के देवचन्द्र यादव और उनकी पत्नी गुड्डी देवी ने एनआर कटाया है। महिषी विधानसभा से सूरज सम्राट, राजा कुमार, रंजीत सादा, रमाशंकर सिंह, राहुल पासवान, राहुल प...