लखीमपुरखीरी, फरवरी 19 -- चार दिन पहले जिला महिला अस्पताल में एक प्रसूता और उसके नवजात की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी। चार दिन बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। इससे परिजन परेशान है। परिजनों का आरोप है कि जिम्मेदार अपने काम में लापरवाही कर रहें हैं। इसी के चलते उनको चार दिन से घर से पोस्टमार्टम हाउस के चक्कर लगाने पड़ रहें हैं। थाना मैलानी क्षेत्र के बांकेगंज अंबेडकर नगर निवासी सुदेश ने अपनी 24 वर्षीय पत्नी नैना को प्रसव पीड़ा होने पर जिला महिला अस्पताल रविवार को लेकर आया था। रविवार की देर शाम प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने पर तीसरे दिन मंगलवार को पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के परिजनों का आरोप है कि पुल...