कन्नौज, जून 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर सानी गांव निवासी किसान कमलेश चंद्र और पप्पू (50) पुत्र नन्हेंलाल का चार दिन बाद भी कहीं कोई पता नहीं चल सका है। हसनपुर सानी गांव निवासी कमलेश के पुत्र अवनीश कुमार ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। अवनीश ने बताया कि उसके पिता कमलेश चंद्र उर्फ पप्पू गत छह जून की सुबह करीब छह बजे घर में बिना किसी को कुछ बताए बाइक से निकले थे। उसके बाद से अभी तक उनका कहीं कोई पता नहीं चल रहा है। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। सभी नाते-रिश्तेदारियों में भी तलाश की जा चुकी है। सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मामले की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...