कानपुर, नवम्बर 26 -- निलंबित होने के चार दिन बीतने के बावजूद नर्वल तहसीलदार के पद पर किसी की तैनाती नहीं हो सकी है। जिले के आला अफसर आदेश का इंतजार कर रहे हैं, जबकि आदेश डीएम कार्यालय में रिसीव हो चुका है। निलंबित तहसीलदार का कोई अता-पता नहीं है। कौशांबी जिले में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात रहीं विनीता पांडेय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत कौंशाबी-प्रयागराज एयरपोर्ट हाईवे निर्माण एवं राम वन गमन मार्ग के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण व मुआवजा वितरण में खामियों के चलते निलंबित की जा चुकी हैं। उन्हें प्रयागराज मंडलायुक्त कार्यालय से संबद्ध करने का आदेश जारी कर दिया गया था। शासन स्तर से हुई कार्रवाई का आदेश बीते शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय भी पहुंच गया था लेकिन चार दिन बीतने के बावजूद उनके स्थान पर किसी को चार्ज नहीं सौंपा गया। जिस...