देवरिया, अगस्त 6 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। चार दिन बाद नगर पंचायत का जेसीबी अतिक्रमणकारियों पर गरज पड़ा। जेसीबी के चौराहे पर पहुंचते ही पटरी दुकानदारों में खलबली मच गई। आधा दर्जन गुमटी और दुकान के आगे बना टिन शेड जेसीबी से हटा दिया गया। हालांकि पटरी दुकानदारों ने बिना व्यवस्था और बरसात के मौसम में अतिक्रमण खाली करने पर रोष जताया है। भारी बारिश के चलते नगर पंचायत रामपुर कारखाना ने अतिक्रमण हटाओ अभियान रोक दिया था। मंगलवार को मौसम में सुधार होते ही नगर पंचायत का जेसीबी और लगभग एक दर्जन कर्मी रामपुर कारखाना मुख्य चौराहे पर पहुंच गए। इसके चलते पटरी दुकानदारों में खलबली मच गई। चौराहा स्थित मुलायम चौरसिया, विनोद चौरसिया, रामलाल चौरसिया, बद्री प्रसाद, गामा चौरसिया, राशिद अली, सरफराज अहमद एवं सुनील राजभर की गुमटी और दुकान के आगे का टि...