हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। एक अगस्त से चार अगस्त तक अछनेरा टनपुर निरस्त चल रही थी। इस कारण यात्रियों को मथुरा कासगंज की दूरी तय करने में यात्रियों को मुशिकलों का सामना करना पड़ा था। सोमवार को नियत समय पर टनकपुर अछनेरा एक्सप्रेस का आगमन हुआ इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। हाथरस सिटी स्टेशन से हर रोज आधा दर्जन पैसिंजर के अलावा कई साप्ताहिक ट्रेनें गुजरती हैं। इन ट्रेनों के जरिए हर रोज काफी यात्री गंतव्य की दूरी तय करते हैं। एक अगस्त से चार अगस्त तक तकनीकी कारण के चलते अछनेरा टनकपुर ट्रेन रद्द रही। सोमवार की सुबह दस बजकर 45 मिनट पर अछनेरा के लिए रवाना हुई। शाम में पांच बजे टनकपुर के लिए रवाना हुई। एक जोडी ट्रेन के आने से मथुरा कासगंज जाने वाले यात्रियों को दूरी तय करने में राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...