फतेहपुर, नवम्बर 28 -- खागा, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार 13 वर्षीय अंकित को खोज लिया। अंकित कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव में स्थित एक दुकान में अपना गलत नाम व पता बताकर रह रहा था। अंकित को सीडब्ल्यूसी भेजा गया है। ख़ासमऊ स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय से बीती 24 नवंबर को अचानक लापता हुए अंकित को खोजने के लिए कोतवाली प्रभारी ने कई टीमें लगाई थीं। बीते गुरुवार को कौशांबी जनपद के सिराथू में एक सीसीटीवी फुटेज मिली थी। हालांकि फुटेज बहुत साफ नहीं थी लेकिन पुलिस ने अनुमान लगाते हुए कदम उठाया। अनुमान लगाया गया कि हो सकता है कि अंकित सिराथू स्टेशन से फतेहपुर या प्रयागराज की तरफ जा सकता है। शुक्रवार को एक टीम अंकित को खोजते हुए कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी पहुंची। जहां एक दुकान से उसे बरामद कर लिया ग...