रुद्रपुर, दिसम्बर 6 -- खटीमा, संवाददाता। चार दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल युवक की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बीते 3 दिसंबर को सरपुड़ा निवासी तीन युवक नेतराम (40) कुलदीप (33) व बसंत (18) एक बाइक पर सवार होकर पोलीगंज के पास स्कूल में लगे दिव्यांग शिविर में जा रहे थे। इसी दौरान पोलीगंज के पास पीछे से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। आपातकालीन सेवा 108 तीनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने कुलदीप (33) पुत्र बाबूराम की हालत गंभीर होते देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शुक्रवार देर शाम युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्च...